Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ‌पूजा पंडाल में छेड़खानी को लेकर हुआ बवाल, पथराव में एक दर्जन से ज्यादा घायल

जौनपुर। ‌पूजा पंडाल में छेड़खानी को लेकर हुआ बवाल, पथराव में एक दर्जन से ज्यादा घायल

जौनपुर (9 अक्टूबर)। जलालपुर क्षेत्र के हौज मुरारपुर गांव में मंगलवार की रात मूर्ति विसर्जन करने के बाद गांव के दो पक्ष छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी-डंडे चले तथा पथराव हुआ। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बवाल की सूचना पर जलालपुर पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंच गई। बवाल करने वाले पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गए।
हौज मुरारपुर गांव में दो दुर्गा पूजा पंडाल सजाया जाता है। एक चौहान बस्ती में तथा दूसरा राजभर बस्ती में। चौहान बस्ती का आरोप है कि दुर्गा पूजा पंडाल में सप्तमी के दिन राजभर बस्ती के कुछ युवकों ने युवतियों के साथ छेड़खानी किया था। जिसको लेकर चौहान बस्ती के लड़कों ने उसकी पिटाई कर दिया था। मंगलवार को राजभर बस्ती में सजाएं गए दुर्गा पूजा मूर्ति के विसर्जन के बाद राजभर लोग रात में वापस लौटते समय आठ बजे रास्ते में चौहान बस्ती में रुक गए। गांव वालों को गाली देते हुए ललकारने लगे। चौहान बस्ती के लोग भी मौके पर इकट्ठे हो गए। कहासुनी होते- होते लाठी डंडा चलना शुरु हो गया। दोनों पक्षो में पथराव भी शुरू हो गया। रात नौ बजे से 10 बजे तक दोनों पक्ष के बीच जमकर गोरिल्ला युद्ध तथा पथराव होता रहा। गांव में बलवा की स्थिति देख बच्चे बूढ़े व अन्य घर के भीतर होकर दरवाजा बंद कर लिए। मामले की सूचना पर लगभग एक घंटे बाद जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही बवाल करने वाले मौके से फरार हो गए। जलालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि राजभर पक्ष से जयप्रकाश की तहरीर पर संदीप चौहान, रणधीर चौहान, धर्मराज चौहान तथा चंदन चौहान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वही इस घटना में चौहान बस्ती के धर्मराज चौहान, वीरेंद्र चौहान, प्रदुमन चौहान, मलखान चौहान, धर्मेंद्र चौहान, सर्वेस चौहान, संदीप चौहान, घायल हो गए हैं। इनकी तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!