Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं के मालवीय रहे पंडित राजकिशोर तिवारी- विधायक डॉक्टर लीना तिवारी

जौनपुर। मड़ियाहूं के मालवीय रहे पंडित राजकिशोर तिवारी- विधायक डॉक्टर लीना तिवारी

जौनपुर( 31अक्टूबर)। मड़ियाहूँ पीजी कॉलेज के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राज किशोर तिवारी की 12 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुरुवार को महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर संस्थापक व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव के तल्य चित्र पर माल्यार्पण कर तथा द्वीप प्रज्ज्वलन करके मनाया गया।


उक्त अवसर पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर हितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि महाविद्यालय एंव क्षेत्र के विकास में संस्थापक जी का महत्वपूर्ण योगदान है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। मुख्य अतिथि डॉ. लालजी त्रिपाठी पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के संस्थापक पंडित राजकिशोर तिवारी मडियाहूं तहसील के मालवीय के रूप में शिक्षा का विस्तार एवं जन समस्याओं के समाधान हेतू जीवन पर्यंत संघर्षशील रहे। विशिष्ठ अतिथि विधायक डॉक्टर लीना तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास में संस्थापक पंडित राज तिवारी के योगदान को हम लोग सदैव याद करते रहेंगे।बाबूजी का आशीर्वाद हम लोगों को सदैव मिलता रहे मैं जो कुछ भी हूं बाबूजी के आशीर्वाद का फल है। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. गौरी शंकर त्रिपाठी ने कहा कि संस्थापक जी के इच्छा के अनुरूप हम सभी लोग मिलकर महाविद्यालय के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे। युवा नेता सात्विक तिवारी ने महाविद्यालय के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने तथा महाविद्यालय पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अग्रणी बनाने पर बल दिया।सरस्वती वंदना स्वागत गीत बीटीसी विभाग के छात्रों ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बीएनबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. हाकिम यादव, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सावित्री सिंह, आद्या प्रसाद पांडेय, डॉ राजेश तिवारी एवं सम्मानित शिक्षक बंधु तथा महाविद्यालय परिवार के सभी सम्मानित शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक अपूर्व तिवारी एवं संचालन डा. वेद प्रकाश चौबे ने किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ. गौरी शंकर त्रिपाठी पूर्व प्रचार्य पीजी कॉलेज ने किया। अपूर्व तिवारी प्रबंधक पीजी कॉलेज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!