Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जौनपुर के गोपाल ने बलिया के अंकित पहलवान को किया चित

जौनपुर। जौनपुर के गोपाल ने बलिया के अंकित पहलवान को किया चित

जौनपुर (8 नवंबर) खुटहन के पिलकिछा गांव में आयोजित श्री बजरंग दंगल प्रतियोगिता में दूर दराज से आये छः दर्जन से अधिक पहलवानो ने अपना दम खम दिखाया। जौनपुर के पहलवान गोपाल ने बलिया के अंकित को चित कर निर्धारित दो हजार का पुरस्कार जीत लिया। प्रतियोगिता में पिलकिछा के राजकुमार ने केराकत के आशीष को, केराकत के सुजीत ने समर त्रिपाठी आजमगढ़ को,गौराबादशाहपुर के गौरव ने केराकत के संजय को, खोभरिया के सिंटू ने मिन्टू जहदुआर को पटकनी देकर निर्धारित पुरस्कार जीत लिया। कौलिया के पहलवान प्रदीप और केराकत के मुलायम के बीच मुकाबला बराबर का रहा। वहीं मेजबान गाँव के पहलवान गोरख निषाद अजेय रहे। उन पर तीन हजार का इनाम रखा गया था। लेकिन उन्हें कोई पटकनी नहीं दे सका।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह ने फीता काट व दो पहलवानो का हाथ मिलवाकर किया। उन्होने कहा कि कुश्ती हमारे देश का प्राचीन खेल है। इसमें प्रतिभाग से शरीर बलिष्ठ व स्वस्थ रहता है। साथ ही साथ खेल हमें आपसी एकता, प्रेम, सौहार्द और भाई चारे को प्रेरित करता है। इस मौके पर नरेन्द्र उपाध्याय, अखिलेश बिंद, बृजेश यादव, गुड्डू यादव, प्रमोद मोदनवाल आदि मौजूद रहे। निर्णायक गोरख निषाद, रमेश तथा संचालक मनोज बिंद ने किया। आयोजक नरेन्द्र यादव ने आगुन्तकों के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!