जौनपुर(14जनवरी)। जफराबाद थाना में मंगलवार की सुबह मामूली बात को लेकर नाथूपुर गांव में दो पक्षों में बवाल हो गया।एक पक्ष के लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट किया।जिसमे चार लोगों को चोटे आयी।
उक्त क्षेत्र के बाबुपुर गॉव निवासी कुछ युवक नाथुपर चौराहे से सोमवार की रात को तख्त लेकर जा रहे थे। नन्हू पाल 25 वर्ष ने रात को तख्त ले जाते समय टोक दिया। जिस पर उक्त युवको से गाली गलौज होने लगी।दोनों पक्ष के कई लोग मौके पर जमा हो गए। रात को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया। मंगलवार की सुबह दूसरे पक्ष के दर्जनों युवक गयादीन पाल के बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान पर आकर मारपीट शुरू कर दिए। यह देख गयादीन के भाई राम लखन पाल, भतीजे अजय पाल तथा नन्हू पाल भी आ गए।युवको ने सभी को पीट दिया।देखते देखते दूसरे पक्ष के लोग भी इकट्ठा होने लगे। किसी ने 100 नम्बर तथा थाना प्रभारी जफराबाद मधुप कुमार सिंह को सूचना दिया।वे मय फ़ोर्स मौके पर पहुंच गए।क्षेत्राधिकारी शहर सुशील कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुँचे। पुलिस को देखकर दूसरे पक्ष लोग भाग निकले।इस बावत थाना प्रभारी मधुप कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षो में झगड़ा हुआ था। फिलहाल अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है ।दोनों पक्षों में समझौते के लिए अभी पंचायत चल रही है।
