Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सपा कार्यकर्ता ने लाकडाउन तक विकलांग इम्तियाज के परिवार का लिया पूरा जिम्मा।

जौनपुर। सपा कार्यकर्ता ने लाकडाउन तक विकलांग इम्तियाज के परिवार का लिया पूरा जिम्मा।

जौनपुर(31मार्च)। गौराबादशाहपुर के धर्मापुर क्षेत्र के एक गांव के गरीब विकलांग परिवार का पूरा जिम्मा उसी गांव के निवासी व समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लिया है, जिसकी प्रशंसा पूरे गांव में हो रही है।
बता दें कि धर्मापुर क्षेत्र के गजना गांव का निवासी इम्तियाज बचपन से ही अंधा है। उसकी पत्नी और एक बेटी भी विकलांग है। इम्तियाज व उसकी विकलंग पत्नी गांव में घूम-घूम कर भीख मांग अपना और परिवार का पेट पालते थे। लाकडाउन लागू होने के बाद से उसके परिवार के सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या आ खड़ी हुई। इधर दो दिनों से अंधे इम्तियाज के घर चूल्हा नही जला। जब इसकी जानकारी बगल के गांव मोहिउद्दीनपुर निवासी व सपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा ऋषि यादव को हुई तो वे तत्काल इम्तियाज के घर पहुंच कर अपनी तरफ से 15 किलो आटा, 10 किलो आलू, 5 किलो चावल, 5 किलो दाल, 1 लीटर रिफाइन, 2 किलो नमक और हल्दी पाउडर दिया। ऋषि यादव ने कहा कि जब तक लाकडाउन लागू रहेगा तब तक मैं इस गरीब व विकलांग परिवार के खाने पीने की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं इस असहाय परिवार को भूखे नही सोने दूंगा। ऋषि यादव के इस नेक कार्य की प्रशंसा गांव के सभी लोगो ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!