Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस, आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी शराब की फैक्ट्री और शराब बनाने के उपकरण

जौनपुर। पुलिस, आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी शराब की फैक्ट्री और शराब बनाने के उपकरण

जौनपुर(31मार्च)। बरसठी थाना क्षेत्र के राजापुर परियत गांव में पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है।मौके से पुलिस को शराब के साथ भारी मात्रा में खाली शीशी, रैपर,पैकिंग मशीन व 80 पेटी तैयार शराब के साथ एक आरोपित को पक़डने में सफलता मिली है।पुलिस की बड़ी सफलता मिलने की जानकारी पर एसपीआरए संजय राय, सीओ विजय सिंह, व आबकारी निरीक्षक अरूण यादव भी मौके पर पहुँच कर जानकारी ली।पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राजापुर गांव में दिनेश कुमार यादव के घर छापा मारा।उसके घर से भारी मात्रा में शराब बनाने का केमिकल व तैयार शराब मिली।मौके से पकड़े गये वीरेन्द्र यादव की निशानदेही पर रमेश यादव,महेश यादव व विकास तिवारी के घर से भी काफी मात्रा में शराब व शीशी बरामद हुई।पुलिस ने बताया 200 लीटर के 17 ड्रम में 34 सौ लीटर ओटी ( शराब तैयार करने का केमिकल) बॉम्बे व्हिस्की व विंडसर नं 1 रैपर लगा 80 पेटी तैयार शराब,पैकिंग मशीन, करीब 4 हजार खाली शीशी, हजारों की संख्या में शीशी का ढक्कन, सहित भारी मात्रा में रैपर बरामद हुआ है।पुलिस ने बताया कि पकड़ी गयी शराब व बनाने के उपकरण की कीमत करीब 70 लाख रूपये बतायी जा रही है।पुलिस ने बताया कि गांव के ही वीरेन्द्र यादव धर्मेंद्र यादव उर्फ निब्बू, दिनेश यादव, रमेश यादव महेश यादव, विकास तिवारी,डाढ़ा गांव निवासी जीतू सिंह, परियत निवासी भोनू यादव, पटखौली संपति पाठक गांव निवासी लवकुश तिवारी मिलकर अवैध शराब बनाने का काम करते थे और इसे दूसरे प्रान्तों में सप्लाई करते थे।पुलिस ने सभी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं सहित आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दबिश दे रही है।छापा मारने वाली टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुन्नाराम धुसिया, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव,श्रीप्रकाश तिवारी, सहित दर्जन भर पुलिस रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!