Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र में सोमवार की शाम तेज चली आंधी से पेड़ और टीनशेड उखड़े

जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र में सोमवार की शाम तेज चली आंधी से पेड़ और टीनशेड उखड़े

जौनपुर(26मई)। जिले के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में सोमवार की शाम तेज चली आंधी तूफान से क्षेत्र अस्त व्यस्त रहा। आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि क्षेत्र में कई छोटे-मोटे पेड़ जड़ से उखड़ कर जमीन पर आ गिरे।
जहां तेज धूप के थपेड़ों ने लोगों को गर्मी का एहसास दिला रही थी वही अचानक मौसम के बदलाव और आंधी ने गर्मी से राहत दे दिया। तहसील क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी भी लोगों के लिए गर्मी से राहत भरी रही। आंधी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों के टीनशेड भी उखाड़ पर जमींदोश कर दिया। शाम के वक्त अचानक आई तेज आंधी ने बंगाल के खाड़ी से उठे अम्फान बवंडर की याद ताजा करा दी। करीब आंधे घण्टे चले आंधी से ऐसा लगता था कि अगर शीघ्र हवा की रफ्तार नहीं थमी तो काफी नुकसान हो सकता था। लेकिन थोड़ी देर में आंधी की रफ्तार तो कम हो गई लेकिन हाड़ कपा देने वाली बादलों की गड़गडाहट और बिजली की चमक ने बच्चों को घरों में दुबकने को बाध्य कर दिया। आंधी से बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट हो गई है जगह हैं तारे टूटे पड़े हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!