Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मिठाई कारखाने में घरेलू गैस सिलेंडर बम से लगी आग, मोहल्ले में मची अफरा-तफरी

जौनपुर। मिठाई कारखाने में घरेलू गैस सिलेंडर बम से लगी आग, मोहल्ले में मची अफरा-तफरी

जौनपुर(30मई)। मड़ियाहूँ नगर पंचायत के स्थानीय नगर के कसाब टोला में शनिवार की शाम 6:30 बजे के मिठाई के कारखाने में घरेलू गैस सिलेंडर के पाइप फट जाने से आग लग जाने से अफरा- तफरी मच गई। घनी आबादी में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कारखाने के अंदर रखे सारे सामान धू धू कर जलने लगा। लाकडाउन की वजह से मोहल्ले के लोग अपने घरों में थे उठते धुएं के गुबार को देखकर मोहल्लेवासी दौड़े और दुकान बगल में निर्माणाधीन मकान के लिए रखें बालू से मोहल्ले वासियों ने किसी तरह आग को बुझाया। आग की भयावहता देखते हुए पड़ोसी इमरान राईन की सूचना पर मड़ियाहूँ कोतवाली कस्बा इंचार्ज शिवपूजन मय फोर्स पहुंचे और मिष्ठान कारखाना मालिक इजहार अहमद उर्फ गुड्डू से अग्निशमन के यंत्र के बारे में पूछा और कहां पर लगाया गया है।जिस पर कारखाना मालिक ने बताया कि कोई यंत्र नहीं लगाया गया है जब कस्बा इंचार्ज ने अग्निशमन से संबंधित एनओसी दस्तावेज / लाइसेंस मांगा तो कारखाना मालिक ने बताया यह भी हमारे पास नहीं है। इस पर कस्बा इंचार्ज ने कहा जो सिलेंडर यूज कर रहे थे वह कौन सा सिलेंडर था कमर्शियल या घरेलू था। उ जिस पर कारखाना मालिक ने बताया कि कमर्शियल सिलेंडर था। इसी बीच पड़ोसी इमरान राईन व अन्य लोगों ने पुलिस को कारखाना मालिक के सामने बताया कि यह घरेलू सिलेंडर हमेशा से उपयोग करते हैं और वर्तमान समय में भी कर रहे थे। जिस पर हम लोगों ने कई बार मना किया लेकिन यह मानते नहीं हैं इतना सुनते ही कारखाना मालिक पड़ोसी से भी पुलिस के सामने उलझने लगा।जिस पर पुलिस ने अपना सख्त तेवर दिखाया तो कारखाना मालिक सहित उसके सहयोगी पीछे हट गए जिस पर पुलिस ने जांच कर कारखाना मालिक को सभी दस्तावेज अग्निशमन से सम्बन्धित कागजात लेकर दूसरे दिन बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!