Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ट्रक से सामान गायब करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, कब्जे से साढ़े पाँच लाख रुपए बरामद

जौनपुर। ट्रक से सामान गायब करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, कब्जे से साढ़े पाँच लाख रुपए बरामद

जौनपुर। पुलिस ने बुधवार को खुटहन, बदलापुर तथा प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर से ट्रक से चावल, खली गायब करने वाले अम्बेडकर नगर निवासी नटवरलाल को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने साढ़े पाँच लाख रुपये भी बरामद किया है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ व लिखापढ़ी के पश्चात उसे न्यायालय में पेश कर दिया।
उपनिरीक्षक संतराम यादव ने बताया कि बीते 5 अगस्त को स्थानीय तिघरा बाजार से एक ट्रक चावल गायब हो गया था। जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी थी। शुरूआती जांच में ही सुशील तिवारी पुत्र गुरु प्रसाद तिवारी निवासी गॉव एकडल्ला, थाना जैदपुर, अम्बेडकरनगर का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु सम्भावित स्थलों पर छापेमारी कर रही थी। बकायदा मुखबिर लगाये गए थे। बुधवार को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि वह शाहगंज से खुटहन की तरफ आ रहा है। तेजतर्रार उपनिरीक्षक संतराम यादव ने अपने हमराही सिपाही हरिंदर यादव व गिरीश यादव को साथ लेकर शाहगंज खुटहन मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से साढ़े पांच लाख रुपया भी बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में उसने कबूला कि वह इसी वर्ष बदलापुर कस्बे से एक ट्रक चावल तथा प्रतापगढ़ के थाना सांगीपुर क्षेत्र से एक ट्रक खली गायब किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का है। सबसे पहले वह बड़े व्यापारियों को फेक सिम नम्बर से फोन करके ऊंचे दामों पर चावल, खली व अन्य सामानों को विश्वास जमाकर बुक करा लेता है। इसमें वह अपनी खुद की ट्रक का इस्तेमाल था। बाद में बीच रास्ते से ही वह ट्रक भरे माल को गायब करा देता था और सस्ते दामों पर बेच दिया करता था। व्यापारियों से सम्पर्क न हो पाए, इसके लिए वह सिम तोड़कर फेंक देता था। बहरहाल पुलिस ने नटवरलाल को गिरफ्तार कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। ठगी के शिकार व्यापारियों में खुशी का माहौल व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!