Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार से गुजर रहे सफाईकर्मी, मड़ियाहूं नपं का मामला

जौनपुर। वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार से गुजर रहे सफाईकर्मी, मड़ियाहूं नपं का मामला

जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत के आऊटसोर्सिंग सफाईकर्मियों का ठेकेदार की लापरवाही के चलते वेतन नहीं मिलने से परिवार भुखमरी के कगार से गुजर रहा है। सफाई कर्मी जिधर भी अपने वेतन का भुगतान मांगने जाते हैं राहु केतु की तरह उन्हें भटकना पड़ रहा है। जिसके कारण सफाईकर्मी काफी परेशान हैं। अब सफाईकर्मी एक सभासद के इशारे पर लेबर कोर्ट में जाने के लिए तैयार हैं। वेतन नहीं मिलने से दवा के अभाव में असलम सफाईकर्मी के बेटे की मौत हो चुकी है। वेतन नहीं मिलने का कारण नगर पंचायत में लाभांश के झगड़े को लेकर ठेकेदार सफाई कर्मी का वेतन नहीं दे रहा है। नगर पंचायत में सबसे निचले स्तर का कर्मचारी सफाई कर्मी होता है जिसे मजदूरी करके भी मजदूरी नहीं मिलना कानून अपराध है। बताया जाता है कि ई टेंडर के जरिए ठेकेदारों के माध्यम से सफाई कर्मी रखे जाते हैं लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष चाहती हैं कि न्यूनतम लाभांश पर ठेकेदारों की नियुक्ति हो। आरोप है कि ऐसा नहीं हो पा रहा है जिसके कारण सफाई कर्मियों की वेतन रूकी है। जबकि ईओ संजय कुमार ने कहा लाभांश का चक्कर नहीं है सोमवार तक वेतन हर हाल में दे दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!