Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नहर में सात फिट का मगरमच्छ देख सनसनी, तीन बार जाल तोड़कर भागा, चौथी बार पकड़ाया

जौनपुर। नहर में सात फिट का मगरमच्छ देख सनसनी, तीन बार जाल तोड़कर भागा, चौथी बार पकड़ाया

जौनपुर। खुटहन शेख असरखपुर गांव के शारदा सहायक नहर में एक सात फिट का मगरमच्छ तैरता देख ग्रामीणो में सनसनी फैल गई। गांव के लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस और एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा दिया। उन्होंने फोन पर इसकी जानकारी वन विभाग को दिया। ग्रामीणो के सहयोग से वनविभाग के कर्मचारियों ने नहर में जाल डाल मगरमच्छ को चौथे प्रयास में पकड़ लिया। उसे फंदे में फंसाकर अपने साथ ले गये। गांव की नहर में बीते तीन दिनों से मगरमच्छ तैरता देखा जा रहा था। शोरगुल होते ही वह पानी में गुम हो जाता था। पहले तो ग्रामीणो ने सोचा कि वह बहता हुआ दूर निकल जायेगा। लेकिन वह आये दिन दिखाई देने लगा। जिससे भयभीत ग्रामीणो ने इसकी सूचना एसडीएम और वन विभाग के निरीक्षक श्रवण कुमार को दिया। वे उपनिरीक्षक जयहिंद, शैलेष यादव और सुरेश के साथ टीम बनाकर मौके पर पहुंच गये। पानी में जाल फैलाकर मगरमच्छ को पहले ही प्रयास में फंसा लिया। लेकिन वह जाल तोड़कर भाग गया। ऐसा तीन बार होने के बाद दूसरी और मजबूत जाल मंगाई गयी। तब जाकर मगरमच्छ पकड़ मे आ पाया। गांव के प्रदीप राजभर, दीपक, पंकज गुलशन राजभर, गोविन्द राजभर, राधेश्याम, अशोक निषाद, प्रमोद निषाद, आदि ने जान की परवाह किए बगैर पानी में कूद जाल फैलाने में मदद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!