Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए मड़ियाहूं तहसील के अधिवक्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन

जौनपुर। ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए मड़ियाहूं तहसील के अधिवक्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सोमवार को तहसील बार अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में ग्राम न्यायालय मड़ियाहूं तहसील में स्थापित करने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। वकीलों ने तहसील खुलते ही अध्यक्ष की अगुवाई में सैकड़ों वकील नारेबाजी करते हुए पूरे तहसील परिसर का भ्रमण किया और ग्राम न्यायालय को मड़ियाहूं तहसील में स्थापित करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद किया। सैकड़ों की संख्या में वकीलों की हंगामे भरी प्रदर्शन से तहसील परिसर में अफरा-तफरी मची रही। एकबारगी तहसील में आए काश्तकार समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर किस बात को लेकर सारे अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। धीरे धीरे जब अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को वादकारी समझे सभी अपनी अपने अधिवक्ताओं के टेबल पर जाकर शांत होकर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने कहा कि जनपद के सभी तहसीलों में ग्राम न्यायालय का गठन कर दिया गया है लेकिन मड़ियाहूं तहसील ही एक ऐसा तहसील है जहां अभी तक कोई ग्राम न्यायालय की स्थापना नहीं किया गया है। जिसके कारण हम अधिवक्ता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ग्राम न्यायालय की स्थापना मड़ियाहूं में नहीं होती तो हम लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद अधिवक्ताओं ने 3 दिन का सांकेतिक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राम लखन पटेल, कंसराज यादव, अनिसुर्रहमान, बीएल यादव, चंद्रेश यादव समेत सैकड़ों अधिवक्ता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!