जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के सिसवां चौकीखुर्द गांव स्थित बनवारी कुटी के समीप पुराने जर्जर कुँए में एक युवक की शव की सूचना मिलने से गांव सहित आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने कुएँ से बोरी निकलवाया तो उसमे पड़वा का शव निकला।
*कुएं मे एक बोरे मे बाँध कर फेका गया था, जो दूर दूर तक बदबू दे रहा था*
सोमवार की सुबह सिसवां चौकी खुर्द गांव स्थित एक कुँए से बदबू फैल रहा था। जिससे अगल बगल के ग्रामीण बदबू से परेशान हो कर कुए मे देखा तो बदबू कुए से आ रहा था। कुएँ के बगल मे एक जोड़ी जुता पडा दिखाई पड़ा बगल खंडहर मे एक जींस का पैट फेका मिला। इससे ग्रामीणों को यह सुनिश्चित हो गया की जो कुएंं मे बोरी है उसमे निश्चित ही किसी की लाश है जो बदबू दे रहा है। घटना की जानकारी गांव सहित आसपास के इलाकों में फैल गयी। आनन फानन में किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस व थानाध्यक्ष मीरगंज दल बल के साथ मौके पर पहुच गए। पुलिस ने पाया कि कुँए के पास जूता व कुछ कपड़े बाहर पड़े है और कुँए के अंदर बोरी से भीषण दुर्गंध आ रही हैं। किसी तरह बोरी निकलवाया गया जिसमें एक जानवर का शव भरा था। जिससे दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने भी राहत की सांस ली। एसओ मीरगंज राजेश कुमार ने बताया की शव पड़वा का है। किसी ने बोरी मेंं भर कर कुएँ मे फेक दिया था जिसे दफनाया गया।
I really liked your blog post. Really looking forward to read more. Really Cool. Allyce Richmond Gilburt
Loving the info on this website, you have done great job on the content. Neely Claudian Currey