जौनपुर। रामपुर थाना के जमालापुर चौकी क्षेत्र के गांव में बड़ा हादसा होते होते बच गया , घर में रखा छोटा सिलेंडर (5 किलो ) अचानक फट गया , सिलेंडर फटने से घर का छत (टीन शेड )तेज धमाके के साथ उड़ गया व कमरे में आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, घटना के समय बुजुर्ग पति पत्नी घर के बाहर मड़हे में बैठे थे , जिससे वह सुरक्षित बच गए, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार जमालापुर चौकी के भगवानपुर गांव में शनिवार की रात लगभग 8:30 बजे वासुदेव दुबे ( 70 ) पत्नी शांति( 65 वर्ष) के साथ पक्के मकान के सामने मड़हे में अलाव जलाकर बैठे थे कि उनके पक्के मकान मैं रखा छोटा सिलेंडर अचानक फट गया , सिलेंडर फटने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण सहम से गए , सिलेंडर फटने से पूरे कमरे की टीन सेट की छत तेज आवाज के साथ उड़ गई व कमरे में आग लग गई जिसमें रखा घर गृहस्थी का सामान, खाद्य सामग्री, कपड़ा सभी जलकर खाक हो गया, आवाज इतनी तेज थी कि ग्रामीण इकट्ठा हो गए और समरसेबल चलाकर पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे, जब तक आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया था, सिलेंडर फटने का कारण घर मे साटसर्किट बताया जा रहा है , संयोग मात्र ही था कि बुजुर्ग दंपति अलाव जलाकर घर से बाहर बैठे थे अगर वह मकान में उपस्थित होते तो बड़ी घटना घट सकती थी।