Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जमीनी विवाद को लेकर होमगार्ड एवं चौकीदार के परिजनों के बीच लाठी-डंडों से हुई मारपीट

जौनपुर। जमीनी विवाद को लेकर होमगार्ड एवं चौकीदार के परिजनों के बीच लाठी-डंडों से हुई मारपीट

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर होमगार्ड एवं चौकीदार के परिजनों के बीच लाठी-डंडों से बुधवार की सुबह जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों से 13 लोग घायल हो गए। जिसमें से दोनों पक्षों से 6 लोग जिला अस्पताल गंभीर हालत में डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ले आकर बरसठी सीएचसी में मेडिकल मुआयना कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
बताया जाता है कि पल्टूपुर गांव में पन्नालाल गौतम और रामनाथ के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। पन्नालाल गौतम मड़ियाहूं कोतवाली में बतौर होमगार्ड तैनात हैं, जबकि रामनाथ बरसठी थाने पर चौकीदार पद पर तैनाती हैं। दोनों पक्ष बुधवार को जमीनी विवाद में सुबह-सुबह कहासुनी कर लिए, देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात घुसा के साथ लाठी डंडा चलने लगा। बीच-बचाव में जो भी आया वह लाठियों की मार से घायल होता चला गया। जिसमें दयाशंकर पुत्र रामनाथ 55, शोभनाथ पुत्र रामचंद्र 65, कृपाशंकर पुत्र रामनाथ 33, सूरज कुमार पन्नालाल गौतम 25, विद्या देवी पत्नी छन्नूलाल गौतम50, उमराई देवी पत्नी पन्नालाल 50, गुलाब चंद पुत्र बलराज 45, संजना देवी पुत्री मनोज कुमार गौतम 16 वर्ष, शीला देवी पत्नी मनोज कुमार गौतम 35 वर्ष, दिनेश कुमार पुत्र पन्नालाल गौतम 32, नीलम देवी पत्नी जगनारायण 21, अनिल कुमार पुत्र हरिहर 26, रामनाथ पुत्र रामचरण 65 घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बरसठी सीएचसी में ले आकर इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने शोभनाथ, कृपाशंकर, सूरज कुमार, विद्या देवी, उमराई देवी, दिनेश कुमार, नीलम देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की मुकदमा लिखने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!