Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। खुटहन थाने पर तैनात दरोगा के खिलाफ पत्रकारों ने किया शिकायत, एसपी बोले-दरोगा पर होगी कार्रवाई

जौनपुर। खुटहन थाने पर तैनात दरोगा के खिलाफ पत्रकारों ने किया शिकायत, एसपी बोले-दरोगा पर होगी कार्रवाई

जौनपुर। खुटहन थाने पर तैनात दरोगा गोपाल तिवारी द्वारा पत्रकार श्रवण उपाध्याय से किए गए दुर्व्यवहार को लेकर तहसील पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर से मिला। पत्रकारों ने एसपी से दरोगा पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने दरोगा पर कार्रवाई के लिए पत्रकारों को आश्वस्त किया।
समाचार संकलन के लिए खुटहन ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे पत्रकार श्रवण उपाध्याय से दरोगा गोपाल तिवारी की एक जमीन के मामले को लेकर कहासुनी हो गई। जिसपर दरोगा ने पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए हाथ उठा दिया। घटना को लेकर पत्रकारों में खासा गुस्सा रहा। बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पर पहुंच पुलिस अधीक्षक से मिलकर दरोगा पर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने पत्रकारों को दरोगा पर कर्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संतोष दीक्षित, अखलाक खान, संतलाल सोनी, अज़ीम सिद्दीकी, अजय सिंह, शिवशंकर दुबे, मंगलेश्वर त्रिपाठी, प्रमोद पांडेय, राजेश कुमार, मुलायम सोनी, बृजेश उपाध्याय, शिवसेन यादव, गोकर्ण पांडेय आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!