Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सामूहिक विकास के लिए एकजुट हो ऊमर ओमर वैश्य समाज:अजय गुप्त।

जौनपुर। सामूहिक विकास के लिए एकजुट हो ऊमर ओमर वैश्य समाज:अजय गुप्त।

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। स्थानीय प्रतापगढ़ रोड पर स्थित शिवम् पैलेस में सम्मान समारोह व संगठन के विस्तार को लेकर एक बैठक अखिल भारतीय ओमर ऊमर वैश्य महासभा का आयोजन आंचलिक मंत्री व सभासद आलोक कुमार गुप्त (पिंटू ) ने किया । जिसमें विधालय के प्रबन्धक व आंचलिक मंत्री आलोक गुप्त के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय गुप्त सहित पदाधिकारियों का मल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
“वैश्य समाज के घटकों को जोड़ना जरूरी, तभी मजबूत होगा संगठन-आलोक गुप्त।
अखिल भारतीय ओमर ऊमर वैश्य महासभा की बैठक हुई संपन्न।”
स्वागत भाषण बृजेश कुमार गुप्त व नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त ने किया। बैठक में 1928 में गठित महासभा का इतिहास, कुरीतियों के निवारण,स्वजातीय समाज का विकास, हितैषी पत्रिका व संगठन का विस्तार, शिक्षा के प्रति जागरूकता, राजनीति में भागीदारी, महासभा द्वारा किए गए कार्य, महिलाओं का उन्नयन, युवकों के विवाह आदि स्वाजातीय समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया। आलोक कुमार गुप्त पिंटू ने पूर्वांचल के अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय कार्यसमिति में जोड़ने की मांग उठाई। ताकि यहां के लोगों की उपेक्षा न हो सके। और आगे श्री गुप्त ने कहां कि वह समाज को मजबूत बनाने के लिए समाज के हर घटक को साथ जोड़ने की जरूरत है । आज की जरूरत है कि हमारे समाज का एक प्रोफेशनल संघ भी होना चाहिए। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक व अन्य प्रोफेशनल्स संघ के सदस्य हों, इससे समाज के हर तबके को जरूरत के समय मदद पहुंचा सकेंगे। अध्यक्षता कर रहे वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय गुप्त ने नव गठित स्वजातीय वैश्य महासभा के उद्देश्य, कार्य योजना व किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ओमर उमर वैश्य समाज के संख्या बल के अनुरूप राजनीतिक हिस्सेदारी पाने के लिए सजातीय बंधुओं का एकजुट होना आवश्यक है। हम सभी एक परिवार की भावना रखते हुए आपसी सद्धाव और सम्मान विकसित करें, तभी इस समाज की प्रगति संभव है। आज के परिवेश में समाज में अलग पहचान बनाने के लिए मजबूत संगठन खड़ा करना जरूरी है। तभी हम अगली पंक्ति का हिस्सा बन सकते हैं। राष्ट्रीय महामंत्री राकेश कुमार ऊमर, उपाध्यक्ष संतोष कुमार ऊमर, अवधेश कुमार ऊमर व मार्गदर्शक धर्म प्रकाश गुप्त आदि ने स्वजातीय समाज के विकास को गति शील बनाने की दिशा में सुझाव के साथ अपना विचार रखा। संचालन विश्वामित्र ने किया। पूर्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों की टीम ने जागरूकता अभियान के तहत जगह जगह स्वाजातीय लोगों से सम्पर्क करके उन्हें महासभा के महत्व को बतलाते हुए जागरूक करने का काम किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप संजीव गुप्त, सभासद गणेश गुप्त, सन्तोष कुमार गुप्ता , नटवरलाल गुप्त, शिवकुमार लल्ला, अजय कुमार गुप्त , अनिल कुमार भूरे, जितेंद्र कुमार गुप्त , संजय गुप्ता , महेंद्र गुप्त , शिवप्रसाद , विकेश गुप्ता व नमन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!