Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। आजादी दिलाने में दादा कुंज बिहारी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता-गिरीश यादव

जौनपुर। आजादी दिलाने में दादा कुंज बिहारी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता-गिरीश यादव

जौनपुर। खुटहन राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में दादा कुंजबिहारी सिंह का महत्वपूर्ण योगदान था। बड़नपुर गांव की माटी में जन्मे दादा के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी स्मृति में प्रवेश द्वार बनवाकर उनके परिजनों ने सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने ने यह बातें रविवार को बड़नपुर गांव में निर्मित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा कुंज बिहारी सिंह स्मृति द्वार का लोकार्पण के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि दादा जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और क्रांतिकारियों के योगदान के बदौलत हम आज सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा को नमन करते हुए ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उनके सम्मान के साथ साथ गांव के विकास के लिए सरकार भरपूर कोशिश करेगी। इससे पहले उन्होंने दादा कुंजबिहारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने सेनानी कुंजबिहारी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता जमादार सिंह एडवोकेट तथा संचालन सुबास चंद्र उपाध्याय ने किया।
इससे पहले प्रधान दिनेश कुमार, अजय प्रताप सिंह, रजनीश सिंह, संजय सिंह, रामबृक्ष सिंह, डा.अरुण सिंह, सत्येंद्र सिंह, शिव प्रताप सिंह, राजाराम यादव आदि ने राज्यमंत्री को माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर श्याम मोहन अग्रवाल, नंदलाल यादव, प्रदीप तिवारी, सत्य नारायण सिंह, जयप्रकाश सिंह, संजय पाठक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!