जौनपुर। मुफ्तीगंज स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के नहर में पानी न आने के कारण किसान सिचाई को लेकर परेशान है।
शारदा सहायक 36 पेसारा रजवाहा में पानी न आने के कारण सिंचाई बाधित हो गयी है।मजबूरन किसान को औने पौने दाम पर डीजल इंजन का सहारा लेकर सिंचाई करने के लिए मजबूर है। सकरा माइनर की मिट्टी खोद कर एक किसान सिंचाई के लिए पानी को इक्टठा करने का प्रयास कर रहा है। यदि समय से नहर में पानी आता तो किसान परेशान नहीं होते।
