Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। अखिलेश की सुरक्षा में सेंध, सेल्फी के चक्कर मे अफ़रा तफरी, सब इंस्पेक्टर जलालपुर का पर्स गायब।

जौनपुर। अखिलेश की सुरक्षा में सेंध, सेल्फी के चक्कर मे अफ़रा तफरी, सब इंस्पेक्टर जलालपुर का पर्स गायब।

जौनपुर।बरसठी क्षेत्र के श्रीराम पी जी कालेज आदमपुर निगोह में मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 पारस नाथ यादव के जयंती समारोह में आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मियों को ठंड में भी पसीने छूटने लगें श्रद्धाजंलि समारोह के बाद लगभग 30 मिनट तक लोगो को संबोधित कर पूर्व सीएम के मंच से उतरते ही समर्थक बैरिकेडिंग से कूदकर उनकी कार के पास पहुच गए सेल्फी का दौर शुरू हुआ तो अफ़रा तफरी मच गई जिससे अव्यवस्था हावी हो गई और पुलिसकर्मियों व समर्थकों में धक्का मुक्की शुरू हो गई समर्थकों की भीड़ ने पूर्व सीएम को चारों ओर से घेर लिया और अखिलेश यादव जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे हालांकि अखिलेश यादव के करीब तक पहुचना संभव नही हुआ तो समर्थक दूर से सेल्फी लेने लगे धक्का मुक्की के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे जलालपुर सब इंस्पेक्टर रामबालक का पर्स किसी उड़ा दिया रामबालक ने बताया कि पर्स में सर्विस आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड व सात हजार नगदी समेत कुछ कागज़ाद उसमे थे इसी दर्मियान भीड़ में कवरेज कर रहे एक पत्रकार की मोबाइल गायब हो गई तथा एक व्यक्ति नीचे गिर गया जिससे उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया हालांकि काफ़ी प्रयास के बाद कार्यक्रम स्थल से दस किलोमीटर एक सज्जन द्वारा खोई मोबाइल दिया गया जिससे पत्रकार ने राहत की सांस ली। कार्यक्रम में सम्मिलित विधायक मुगरा सुषमा पटेल, विधायक जगदीश सोनकर, शैलेन्द्र यादव विधायक शाहगंज, ओमप्रकाश दुबे पूर्व विधायक, गुलाबचंद सरोज, तूफानी सरोज, ओम यादव, श्रद्धा यादव , आलोक त्रिपाठी, डॉ केपी यादव, राजनारायण बिंद, जगदीशनारायण राय,अर्शद खान, राजेन्द्र बहादुर, संतोष यादव, पप्पू सिंह रघुवंशी , जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव समेत समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!