मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम भैरोपुर में किसी बात को लेकर दो पक्षो में रविवार की सुबह सात बजे हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्षों से छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सक ने सभी घायलों को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते है कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भैरोपुर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते लाठी डंडे से जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसमे दोनों पक्षों से राकेश कुमार पुत्र छोटेलाल 35 वर्ष, अमृतलाल पुत्र छोटेलाल 45 वर्ष, अनिल कुमार पुत्र छोटेलाल 38 वर्ष, छोटेलाल उम्र 60 वर्ष, अमरजीत पुत्र राकेश कुमार 37 वर्ष, प्रदीप कुमार पुत्र देवीप्रसाद 34 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उनके परिजन तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराए। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाच में जुटी है।
