Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रंगोली चित्रकला की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जौनपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रंगोली चित्रकला की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जौनपुर। रजा डीएम शिया कॉलेज के प्रंगण में संभागीय नगर परिवहन विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंर्तगत माध्यमिक विद्यालय कक्षा 9 से 12 तक के छात्र और छात्राओं को प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र और छात्राओं ने चित्रकला, पोस्टर, रंगोली, लेखन, कविता, स्लोगन, चौपाई, दोहा के माध्यम से छात्र व छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में नगर के हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल, नेहरु बाल उद्यान, साजिदा गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बीआरपी इंटर कॉलेज, मो. हसन इंटर कालेज के स्कूलों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र और छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने प्रतिभा का प्रर्दशन किया। प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के साथ आने वाले सभी छात्र, छात्राओं को परिणाम की सूचना विभाग द्वारा दिया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में आरटीओ एसपी सिंह, आरआई अशोक श्रीवास्तव, जिला वि. उपनिरिक्षक, रमेश यादव, टी आई जेडी शुक्ला, प्रवक्ता मो. अब्बास जैदी के साथ ही विद्यालय के अध्यापकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सैयद अलमदार हुसैैन नजर ने आए हुए सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!