Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 90 वें शहादत दिवस पर दिया गया श्रद्धांजलि

जौनपुर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 90 वें शहादत दिवस पर दिया गया श्रद्धांजलि

जौनपुर। मड़ियाहू तहसील में अखिल भारतीय खेत मजदूर संगठन द्वारा भगत सिंह विचार मंच मड़ियाहूं के तत्वाधान में शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 90 वें शहादत दिवस पर उनकी बहादुरी को सलाम करते हुए नगर के गौशाला से पैदल चलकर भगत सिंह तिराहे पहुंच कर भगतसिंह मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और वक्ताओं ने देश के प्रति उनके शहादत को याद किया। वक्ताओं ने कहा अंग्रेजी हुकूमत ने 23 मार्च 1931 में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था। आज शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस सम आजीवन याद रखेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार भगवन्त सिंह, मुख्य वक्ता महेंद्र कुमार मौर्य, संचालन विजय सिंह मौर्य ने किया।
इस मौके पर फूलचंद यादव, रेनू सिंह,विजय जायसवाल,अनिल गुप्ता,सरदार गब्बर सिंह, डॉक्टर फौजदार यादव, मनोज चौरसिया, सतनारायण सेठ, तालुकदार यादव, संजय जायसवाल, राजेश मौर्य,अरविंद चौरसिया, राहुल गुप्ता,बच्चा मोदनवाल, छेदीलाल आज सभी लोग उपस्थित हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!