Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस ने 90 लीटर अवैध शराब के साथ शराब बनाने का पकड़ा उपकरण दो भेजे गए जेल

जौनपुर। पुलिस ने 90 लीटर अवैध शराब के साथ शराब बनाने का पकड़ा उपकरण दो भेजे गए जेल

जौनपुर। जिले के सुरेरी पुलिस ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की रात नूरपुर गांव के समीप ईंट भट्टे पर छापेमारी कर पुलिस ने 90 लीटर अवैध मिश्रित शराब, 5 किलो यूरिया, 3 किलो फिटकरी, 1 किग्रा नौसादर, 22 टीन का डिब्बा, 7 प्लास्टिक का डिब्बा, 2 बोरी कोयला, एक ड्रम सहित हीरो की बाईक व चार पहिया वाहन टाटा मैजिक को बरामद किया। मौके से शराब बनाने में लिप्त राय साहब चौहान पुत्र स्व. रामवृक्ष चौहान एवं सीता देवी पत्नी राय साहब निवासीगण डमरुआ थाना सिकरारा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने शराब बनाने की बात को स्वीकार किया। मामले का खुलासा क्षेत्राधिकारी मडियाहू राजेन्द्र कुमार व उपजिलाधिकारी मडियाहू मंगलेश कुमार की मौजूदगी में हुई। गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक, उपनिरीक्षक अटल बिहारी मिश्रा, हेड कांस्टेबल श्री प्रकाश तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, कांस्टेबल शेषमणि कुमार, कांस्टेबल आशुतोष गुप्ता, कांस्टेबल विनय कुमार, महिला कांस्टेबल शालिनी सिंह, महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह आदि लोग मौजूद रहे। वही थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि उक्त बरामद सामग्रियों व किसके इशारे पर यह कार्य किया जा रहा है इसकी जांच की जा रही है। इसके पीछे जिन लोगों का भी हाथ होगा वह लोग भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। वही चर्चा है कि आबकारी विभाग के मिलीभगत से क्षेत्र में अबैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!