जौनपुर। नेवढ़िया क्षेत्र के कुत्तूपुर गांव में शार्ट सर्किट के वजह से रविवार दोपहर को खड़ी गेहू के फसल में भीषण आग लग गयी, जिससे एक ही किसान के सात बीघे तक के गेहू की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुची अग्निशमन दल की टीम व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक सात बीघे गेहू की फसल जलकर नष्ट हो गई।
जानकारी केअनुसार थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर गांव निवासी चंद्रप्रताप सिंह के गेहूं के खेत मे रविवार दोपहर में अचानक खेत के ऊपर से गुजरे ढीले तार में शार्ट सर्किट हो गया। जिससे गेहू के खेत मे आग लग गयी। आग की लपटें उठते देख सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण खेत के पास पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग पर काबू नहीं पाने पर ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक चंद्रप्रताप सिंह के सात बीघे खड़ी गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गया। खड़ी फसल के जलकर खाक होने से कास्तकार व परिजनों के चेहरे पर मायूसी छा गई।