Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सई नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर

जौनपुर। सई नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर

जौनपुर। बहुत दिनों बाद इस तरह की हुई बारिश से जलस्तर इतना ऊपर हो गया कि सई नदी का पानी बरगुदर पुल के ऊपर तक पहुंच गया। इसको लेकर नदी के किनारे सहित आस-पास के लोग बहुत डरे हुये हैं।लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह अगले कुछ घण्टों तक बारिश हुई तो घोरहा,दुर्गापार,गायघाट, विशुनपुर, सतलपुर सहित अन्य गांवों में धीरे-धीरे पानी भर जायेगा। वहीं नदी के किनारे बसे घोरहा गांव निवासी समरजीत यादव अध्यापक का कहना है कि इस तरह की बारिश पहले होती थी लेकिन इस साल देर से हो रही है।
रामचरित्तर निषाद का कहना है कि खतरे के निशान से ऊपर पानी नदी में हो गया है। बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। दुर्गापार निवासी अखिलेश यादव का कहना है कि अगर ज्यादा बारिश और हवा चली तो धान के फसल को नुकसान होगा। चौरा मोहनदास निवासी कांग्रेस नेता सौरभ शुक्ला ने कहा कि अगर इसी तरह बारिश होती रहेगी तो जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!