Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रामपुर में महिला की मौत पर परिजनों ने एक प्राइवेट हास्पिटल पर जमकर मचाया हंगामा

जौनपुर। रामपुर में महिला की मौत पर परिजनों ने एक प्राइवेट हास्पिटल पर जमकर मचाया हंगामा

जौनपुर (22अप्रैल)। रामपुर थाना के स्थानीय बाजार में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने से परिजनों ने प्राइवेट हास्पिटल पर देर शाम तक जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी परिजनों को समझा-बुझाकर थाने ले गए।और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि महिला का पीएम पहले कराओ फिर जब भी कहोगे हम मुकदमा डॉक्टर के खिलाफ लिख लेंगे।
सुरेरी थाना के अड़ियार ग्राम सभा के नहरपुर निवासी सुधा यादव की पत्नी 15 दिन पहले रामपुर गोपालपुर मार्ग के सामने स्थित बाबा हॉस्पिटल में पेट का इलाज कराने आई थी। बताया जाता है कि इसरावती को पेट फूलने का शिकायत थी जिसकी दवा के लिए हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर ओम मौर्य को दिखाया। डॉक्टर ने महिला की बच्चेदानी निकालने की सलाह दिया जिसका ₹15000 इलाज का खर्चा बताया 15 दिन पूर्व 9 अप्रैल को डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन का डेट दिया महिला द्वारा नौ अप्रैल को पैसा भरने के बाद उसका ऑपरेशन किया गया। आरोप है कि उसके बाद से दिनोंदिन महिला की हालत सुधरने के बजाए बिगड़ती जा रही थी। सोमवार की सुबह 9:00 बजे महिला की अचानक मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना जैसे ही अड़ियार गांव में पहुंची गांव के ग्राम प्रधान राजेश के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा मचा दिया। हंगामे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर थाने पर लाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में ओम मौर्य ने बताया कि मरीज को हार्ट अटैक होने से मौत हुई है। परिजन मनगढ़ंत आरोप लगाकर हमें बदनाम कर रहे हैं। थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पहले पीएम करा ले और 48 घंटे बाद भी आओगे तब भी मुकदमा हम दर्ज करने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!