Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं में हादसे में मौत पर हुआ बवाल, तीन सूत्रीय मांग पर खत्म हुआ जाम

जौनपुर। मड़ियाहूं में हादसे में मौत पर हुआ बवाल, तीन सूत्रीय मांग पर खत्म हुआ जाम

जौनपुर (22अप्रैल)। मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के सती माता बाईपास तिराहे पर सोमवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज जा रही 12 वीं क्लास की छात्रा व सायकिल पर पीछे बैठी उसकी सहेली को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसपर पीछी बैठी छात्रा दूर जा गिरी और साईकिल चला रही छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पीछे बैठी उसकी सहेली छात्रा का पैर टूट गया। मौके पर ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर मिर्जापुर- जौनपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जिस से 3 घंटे तक दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई। ग्रामीणों का आक्रोश देखकर कई थानों की फोर्स व अग्निशमन गाड़ी भी बुला लिया गया था।
जानकारी के अनुसार खुशबू तिवारी पुत्री नरेन्द्र तिवारी ग्राम गोपालपुर मईडीह उम्र 18 वर्ष स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज की 12 वीं क्लास की छात्रा थी सोमवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास साइकिल से विद्यालय पढ़ने के लिए अपनी सहेली कविता तिवारी पुत्री धीरेंद्र कुमार को साइकिल के पीछे की तरफ बैठा कर जा रही थी जैसे ही सत्ती माता तिराहे पर पहुंची थी कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने अनियंत्रित होकर उसे अपने चपेट में ले लिया जिससे खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठी छात्रा का पैर टूट गया। थोड़ी देर बाद पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई मौके पर परिजनों ने पहुंचकर सड़क पर बदहवास हालत में रोना पीटना शुरू कर दिया गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के मदद से जौनपुर- मिर्जापुर मार्ग सत्ती माता पर चक्का जाम कर दिया सूचना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार मय फोर्स पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे पर परिजन मान नहीं रहे थे। जिस पर उन्हें कई थानों की फोर्स सहित अग्निशमन गाड़ी को भी बुलाना पड़ा जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी चंदशेखर क्षेत्राधिकारी अवधेश शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया तो परिजनों ने तीन सूत्रीय मांग पर अड़ गए। इस चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ,डिवाइडर बनाया जाए ,और तीसरा मृतक को आर्थिक सहायता दिया जाए इस पर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि हर स्तर से शासन से आपको मदद दिलाई जाएगी और सारी माँगे तत्काल पूरी करा दी जायेगी। तब 3 घंटे बाद रास्ता खुल सका। पीछे बैठी छात्राओं को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जा रहा है। और मृतक की लाश को घटनास्थल से उठा कर थाने लाया गया और पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।मृतक के चाचा अनिल कुमार तिवारी ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दिया है पुलिस ने तहरीर लेकर प्राथमिक दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!