Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जफराबाद में गरजा जिला प्रशासन का बुल्डोजर, अतिक्रमण मुक्त होने लगा कस्बा

जौनपुर। जफराबाद में गरजा जिला प्रशासन का बुल्डोजर, अतिक्रमण मुक्त होने लगा कस्बा

जौनपुर (25 जून)। जफराबाद में मंगलवार को अतिक्रमण अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा नहीं हटाने पर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में लगाए लाल निशान पर कड़ा रुख अपनाते हुए जेसीबी से तोड़कर कब्जा हटाया गया।
जिला प्रशासन द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बावजूद लाल निशान से चिन्हित किये गये अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं से कब्जा न हटाने पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए जिला प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में भारी पुलिस फोर्स के साथ जफराबाद बाजार में पहुॅचकर कर जेसीबी से चिन्हित स्थानों को तोड़वाकर कस्बे को अतिक्रमण मुक्त कराने में जी जान से जुटी रही। जिला प्रशासनिक टीम का नेतृत्व कर रहे ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर जौनपुर सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। जितना निशान पूर्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा लाल निशान लगाया था, उतने ही दूरी तक का अतिक्रमण तोड़वाकर कस्बे को अवैध कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। उन्होंने कस्बावासियों से कहा कि यदि आप सब पूर्व में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए स्वयं से अपना कब्जा हटा लिया होता तो आज हमें यहां न आना पड़ता। सपा नेता डा. सरफराज खां को स्वयं से चिन्हित अतिक्रमण को हटाने हेतु प्रशासनिक टीम द्वारा मौका दिये जाने के लिए हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिलकर्ता राम बसावन अग्रहरि से जिला प्रशासनिक टीम से झड़प भी हुई। फिलहाल जिला प्रशासनिक टीम जफराबाद कस्बे को अतिक्रमण मुक्त कराने में जुटी हुई है। अब देखना है कि जिला प्रशासन कस्बे में स्थापित विद्युत खंभों का प्रतिस्थापन कराने के बाद अवशेष नाली व सड़क का कार्य पूर्ण कराती है अथवा बिना विद्युत खंभों को हटाये ही वैसे ही रहने देती है। कस्बे के लोगों का मानना है कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर विद्युत खंभों का प्रतिस्थापन नहीं करायेगा, तब तक जफराबाद बाजार चौड़ीकरण का कार्य कस्बावासियों के साथ बेइमानी होगी। जिला प्रशासनिक टीम में जफराबाद एवं जलालपुर थाने की पुलिस, 20 महिला कांस्टेबिल, एक प्लानटून पीएसी बल, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण, जफराबाद ईओ आशुतोष कुमार त्रिपाठी, लिपिक राजमन, वेदप्रकाश, सत्य नारायण तिवारी ‘‘शिशु‘‘ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!