जौनपुर (27अक्टूबर)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर मादरडीह चौराहे के पास रविवार को शाम करीब तीन बजे बाइक सवार युवक सांड से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को फोन से सूचित किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस उसे पीएचसी ले आई। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मादरडीह गांव निवासी राजनाथ बिंद पुत्र अशोक कुमार 23 वर्ष अपने घर से मादरदीह चौराहे पर आ रहा था। जैसे ही वह चौराहे पर पहुंचने ही वाला था अचानक सामने सांड के आ जाने से वह उससे टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद साडे दे दो तीन बार उठा कर युवक को पटक दिया जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा हैं।