Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ग्राम पंचायत विकास शिविर में जनसमस्याओं से रू-ब-रू हुए अधिकारी

जौनपुर। ग्राम पंचायत विकास शिविर में जनसमस्याओं से रू-ब-रू हुए अधिकारी

जौनपुर(19दिसंबर)। रामपुर बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर मे गुरुवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर ग्रामीणों को उनकी समस्याओं की सुनवाई उनके घर पर ही कर देने के उद्देश्य से विकास खण्ड के विभिन्न पंचायतों में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं से अधिकारी भी अवगत हुए। कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वहीं जटिल मामलों के लिए मौके पर ग्रामीणों से आवेदन भी प्राप्त किए गये।
शिविर मे पंचायत विकास के हरेक पहलुओं पर अधिकारी, कर्मी और जनता द्वारा चर्चा की गई। शिविर को संबोधित करते हुए सेक्टर कृषि अधिकारी जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन करने के लिए ग्राम विकास शिविर के माध्यम से सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया है। पंचायत विकास कार्यो की समीक्षा जनता के बीच कर समस्याओ का निपटारा शिविर के माध्यम से करने का काम किया जा रहा है। ग्राम विकास शिविर का महत्व पंचायत विकास में अहम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय पंचायत विभाग दीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी पंचायत के जनता को ग्राम विकास शिविर के माध्यम से देने तथा जनता की समस्याओं से रूबरू होने के लिए ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में हर समस्या को लेकर अलग अलग काउन्टर लगाया गया। इसमे सैकड़ो लोगो ने अपनी अपनी समस्या को लेकर आवेदन किया। मौके पर ग्राम प्रधान, कोटेदार, प्रधानाध्यापक, आशा, एनम, आँगनवाड़ी, सैकड़ो गाँव की पुरुष महिला उपस्थित रहे। पंचायत सचिव विकास मित्र आवास सहायक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!