हत्या का आरोपी थाने से भागा, पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा
जौनपुर(23दिस.)। चंदवक थाने में शौच के बहाने गैर इरादतन हत्यारोपी के भागने पर थानें की पुलिस में हड़कंप मच गया| संयोग था कि समय रहते पुलिस ने आरोपी को भागते देख लिया और पीछा किया जिसे थोड़ी देर में पकड़ लिया गया| अपने ही पुत्र का गैर इरादतन हत्या का आरोपी दीपक सोनकर पुलिस से शौच करने का कह लैट्रिन गया और वहां से भाग निकला। जिससे पुलिस वालो के हाथ पाँव फूलने लगे और जिधर आरोपी भाग रहा था तो उसी तरफ पीछे पीछे दौड़ लगा दिया। पुलिस व 100 नम्बर की गाड़ी और कुछ पुलिस बाईक से आरोपी का पीछा करने लगे, मुकुरीपुर गांव के पास जाते जाते आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
