Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नवरात्रि, रमजान, अंबेडकर जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। नवरात्रि, रमजान, अंबेडकर जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ नवरात्रि, रमजान, अंबेडकर जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें एसडीएम ने कहा त्योहार शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। गर्मी के साथ-साथ करोना बढ़ रहा है मास्क लगाकर ही घर से निकले साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों, नगर पंचायत के ईओ डॉ संजय कुमार एवं बिजली विभाग के अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। त्रिस्तरीय चुनाव के संबंध में कहा किसी भी प्रलोभन शराब पीकर या शराब लेकर किसी को वोट न दें अल्पकालीन लाभ न लें दीर्घकालीन लाभ के बारे में सोचें। शराब से बचें जीवन खतरे में पड़ सकता है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव में मतदान करें इसके पूर्व अपने संबोधन में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं संत प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करें, जीवन को सुरक्षित करें जीवन बहुत ही मूल्यवान है ,चुनाव में निर्भीक होकर बिना किसी दबाव में या बिना किसी प्रलोभन के शांतिपूर्ण वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग अपने मर्जी से करें। प्रशासन शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए संकल्पित है। इस मौके पर सुभाष चंद्र साहू, अत्ताउल्लाह खान, मो. ईशा फारूकी, गौरीशंकर सोनकर ,प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम धुंसिया, वरिष्ठ उप निरीक्षक घनश्याम शुक्ला समेत प्रधान, बीडीसी पद के प्रत्याशी, कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!