जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने बुधवार को ईद उल फितर के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक कराई गई। बैठक में कस्बे के संभ्रांत नागरिक एवं मुस्लिम धर्मगुरु मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं संत प्रसाद उपाध्याय ने किया।
संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी श्री उपाध्याय ने कहा कि ईद उल फितर का त्योहार भाईचारे का त्यौहार बना रहे जिसके लिए कोरोना महामारी को देखते हुए मस्जिदों में 5 लोगों से ज्यादा नमाज अता न करें। उन्होंन उपस्थित लोगों से अपील किया कि ईद के त्यौहार पर सभी महिला पुरुष घरों से ही इबादत करने का कार्य करें। जिससे कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जाए। सभी मुस्लिम बंधुओं ने पुलिस के इस पहल की सराहना करते हुए त्यौहार को कोरोना गाइडलाइन के तहत ही मनाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नूर अहमद अब्बू शाह आलम अंसारी, ईशा फारुकी सिराजुद्दीन अंसारी, जलालुद्दीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, राशिद अली, सरदार कवलजीत सिंह कपिल अहमद राईन, जहांगीर अंसारी, अत्ताउल्लाह खान कस्बे के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।