जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मदरहा मोड़ पर सड़क दुघर्टना में दों बाइको की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
बीबीगंज चौकी क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी 20 वर्षीय पवन दूबे पुत्र सुभाष चन्द्र व 70 वर्षीय शारदा दूबे के साथ बुधवार की सुबह बाइक से शाहगंज आ रहें थे कि मरदहा गांव निवासी 40 वर्षीय इम्तियाज अहमद पुत्र मुस्तका अहमद अपने बाइक से बाजार आ रहें थे कि मदरहा चौराहे पर दोनों बाइको की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायलों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।