जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मनिहां गोविंदपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर जम कर लाठी चली जिसमें दोनों पक्षों से कुल सात लोग घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवाया गांव के रहने वाले राम लखन राजभर और चैन राजभर के बीच कई सालो से जमीन का विवाद चल रहा था जिसके चलते हुईं मारपीट में एक पक्ष से रविन्द्र राजभर 28, सोनी 23 और धनपत्ती राजभर 55 और दूसरे पक्ष से राजदेई राजभर 42, आरती 26, बेईला राजभर 35 और अजय राजभर को चोट आईं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
