सिकंदर भारती रिपोर्टर
जौनपुर। रामनगर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर सरकार के निर्देश पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का वैक्सीनेशन कराया गया। चिकित्सा अधीक्षक रामनगर डॉक्टर आरके सिंह की देखरेख में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन कराया गया जिसमें कुल 42 बच्चों का कोरोना का टीका लगाया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद किसी भी बच्चे को कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई। अगर कोई समस्या उत्पन्न होती तो एंबुलेंस सहित सारी व्यवस्थाएं हमारे पास उपलब्ध है जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल पर भी इलाज कराया जाएगा। इस मौके पर रामनगर के चिकित्सक डॉ आर.के. सिंह, डॉक्टर अंकित शर्मा, डा. साक्षी राय, रुचि सिंह एवं समस्त फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।