नवनीत सिंह रिपोर्टर
जौनपुर। नेवढ़िया थाना के ग्राम सभा दीपापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी देने पर एक पीड़ित व्यक्ति ने थाने पर पहुंचकर थानाध्यक्ष से जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है।
गुरुवार को दीपापुर गांव के पिंटू राजभर अपराहन थाना पर पहुंचकर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी रोड पर जमीन है। उपरोक्त जमीन में मेरे हिस्से में 16 फीट मिला है। बाकी में पड़ोसियों को मिला हुआ है।
जिसमे पड़ोसी हरिश्चंद्र राजभर, बनबल्ली राजभर, झगडू राजभर सभी लोग अपने जमीन के हिस्से पर मकान बना कर काबिज दाखिल होकर चले आ रहे हैं। पिंटू का आरोप है कि उसके बचे 16 फीट हिस्से की जमीन को पड़ोसियों ने अपना बताकर चोरी से गांव के बच्चन सोनकर बेच दिया।
अब बच्चन सोनकर पड़ोसियों के साथ मिलकर बाहर से कुछ आराजक तत्वो को बुलाकर मरवाने की कोशिश कर रहे है। बुधवार की रात अराजक तत्वों ने मेरे घर पर चढ़कर गाली गलौज दिया। जब मैंने दरवाजा नहीं खोला तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। अराजक तत्वों ने कहा है कि जब भी मिलोगे तुझे जान से हाथ धोना पड़ेगा।
पीड़ित पिंटू ने थानाध्यक्ष से जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुए अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग किया है।