Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नगर पंचायत के सदन की बैठक में नवरात्र पर साफ-सफाई को लेकर गरमाया रहा मुद्दा।

जौनपुर। नगर पंचायत के सदन की बैठक में नवरात्र पर साफ-सफाई को लेकर गरमाया रहा मुद्दा।

जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत की सोमवार को सदन की बैठक आहूत की गई। जिसमें काफी संख्या में सभासद मौजूद रहे। बैठक में नगर के विकास को लेकर सभासदों ने नवरात्र त्यौहार को देखते हुए साफ सफाई की मांग शुरू किया। जिसके बाद अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से हर कार्य को प्राथमिकता से करने का आश्वासन दिया। बैठक तीन घंटे तक शांति पूर्ण ढंग से चला।
मड़ियाहूं नगर पंचायत पंचायत की बैठक सोमवार को आहुत की गई। बैठक अपराहन दो बजे से शुरू हुई जो चार बजे खत्म हुई। जिसमें सभासद रत्नेश विश्वकर्मा एवं शीतला प्रसाद चौरसिया ने नवरात्रि एवं दशहरा के त्यौहार को देखते हुए पूजा पंडालों एवं नगर में साफ सफाई पर सवाल उठाया जिस पर सदन के अध्यक्ष श्रीमती रुखसाना कमाल फारुकी ने आश्वासन दिया कि नगर पूरी तरह कर्मचारियों से साफ-सफाई कराया जा रहा है। हर गली मोहल्ले में चुना का छिड़काव भी किया जाएगा। जिसके लिए बजट भी दिया गया है। नगर में प्रकाश के लिए लग रहे स्ट्रीट लाइट के द्वारा विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। इसी तरह जमलिया में लगाए जा रहे एम आर एफ सेंटर एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन लगाए जाने के बाबत उपस्थित सभासदों ने सराहनीय कार्य बताया। सदन में चौरा माता मंदिर पर युवाओं एवं बुजुर्गों के लिए लगाया गया ओपन जिम की भी चर्चा की गई। सभासदों ने मांग किया कि जिस तरह चौरा माता पर ओपन जिम की व्यवस्था की गई, नगर के अन्य हिस्सों में भी लगाया जाए। सदन के अध्यक्ष ने बताया कि नगर के अंदर तीन और जगहों पर ओपन जिम का प्रारूप तैयार है शीघ्र ही वहां भी ओपन जिम स्थापित होगा। जहांगीर अहमद सभासद ने मांग किया कि जहां भी नाली खुली हो उसको ढकने का काम किया जाए। जिस पर अध्यक्ष ने हर जगह नालियों को ढकने के लिए ढक्कन शीघ्र लगवाने का आश्वासन दिया। सभी सभासद अताउल्लाह खान ने मिश्राना मोहल्ले में पीपल के पेड़ से सरकारी अस्पताल तक पानी की निकासी की मांग किया। सदन की बैठक में विकास की कई अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इस मौके पर अत्ताउल्लाह खान, जहांगीर अहमद, राजेंद्र सोनकर, रत्नेश विश्वकर्मा, फहीम खान, शीतला प्रसाद चौरसिया, राहुल मोदनवाल, राहुल गुप्ता, इन्द्रा देवी, सायदा, सरवरी,मालती देवी समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!