Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बीआरसी प्रांगण में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

जौनपुर। बीआरसी प्रांगण में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

जौनपुर। विकास क्षेत्र रामनगर के बीआरसी प्रांगण में एक दिवसीय ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी के उन्मुखीकरण से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, DBT के माध्यम से बच्चों के गणवेश जूता, मोजा, बैग, स्वेटर तथा स्टेशनरी क्रय हेतु सीधे अभिभावकों के खातों में 1200 का हस्तांतर दीक्षा एपरीड एलांग एप्प व निपुण भारत अभियान के तहत बच्चों को आधारभूत व बुनियादी शिक्षा में निपुण बनाने की संकल्पना साथ ही कायाकल्प आदि के तहत हर ग्रामसभा में 19 पैरामीटर की अवस्थापना के संबंध में बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख रामनगर ने कहा कि  ब्लॉक के समस्त प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प से सम्बंधित अधूरे कार्य को पूर्ण कराना मेरे मुख्य एजेंडे में शामिल है ।
उन्होंने  परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खंड विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन कराकर परिषदीय विद्यालयों को 19 मूलभूत व्यवस्था से आच्छादित कराना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में है।       कार्यक्रम  का संचालन ए.आर.पी./अध्यक्ष यूटा विनोद कुमार सिंह ने किया  ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी  अजीत कुमार सिंह ने कहा कि  निपुण उत्तर प्रदेश हेतु निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक कार्य योजना बना लें तथा ब्लॉक के सभी ARP, शिक्षक संकुल तथा स्वयं द्वारा कुल 71 विद्यालय को गोद लेकर निपुण लक्ष्य की प्राप्ति निर्धारित समय सीमा प्राप्ति करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय अविष्कार कार्यक्रम के तहत कराए गए। क्विज प्रतियोगिता में टॉप 10 रैंक वाले छात्र/छात्राओं को उनके  विद्यालय से सम्बंधित ग्राम प्रधान के हाथों सम्मान भी कराया गया। धन्यवाद ज्ञापन ए.आर पी. श्रीप्रकाश सिंह द्वारा ज्ञापित किया गया।
उक्त अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र, ब्लॉक अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह प्रा.शि.संघ राजेश्वर मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष पू.मा.शि.संघ, राजेश सिंह, प्रवेश पाल मंत्री यूटा, एआरपी धनन्जय सिंह ,योगेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!