जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के पवांरा पुलिस ने शनिवार को देर रात एक अभियुक्त को अवैध कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ़्तार करने का दावा किया है।
बताते है कि पंवारा थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया मय हमराही पुलिस द्वारा ग्राम भटेवरा से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त शिवशंकर सरोज पुत्र गौरीशंकर सरोज निवासी भटेवरा थाना पवारा जनपद जौनपुर को समय रात करीब साढ़े 12 बजे गिरफ्तार कर लिया।
बरामद शुदा माल के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । इस संबंध मे एसओ श्री चौरसिया ने बताया कि इसके ऊपर पहले से भी विभिन्न थानों में अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज है। यह काफी शातिर किस्म का अपराधी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पंवारा थानाध्यक्ष राज नरायन चौरसिया, कास्टेबल अभिषेक यादव, रणविजय यादव, संजय यादव, तेज बहादुर शामिल रहे।