Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। आगामी लोकसभा में जौनपुर सीट पर जीत का दिया मंत्र

जौनपुर। आगामी लोकसभा में जौनपुर सीट पर जीत का दिया मंत्र

जौनपुर। शाहगंज में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी रविवार को नगर में पहुंची। नगर प्रवेश पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया। काफिला आजमगढ़ मार्ग स्थित स्वामी विवेकानंद तिराहा स्थित होटल शाहगंज पैलेस पहुचां। जहां मंत्री अन्नपूर्णा ने कहा की सभी कार्यकर्ता बूथों पर करे प्रवास जीत निश्चित होगी। कहा 2019 में जौनपुर लोकसभा सीट कैसे हारे इसका हल कार्यकर्ताओं को ही निकालना है। इसके लिए केंद्र व राज्य स्तरीय संगठन की तरह आप भी बूथ स्तर पर प्रवास कर जनता तक सरकार की योजनाओं को बताएं। साथ ही साथ उसे वोट में भी परिवर्तित करें। जिससे 2024 में जौनपुर लोकसभा सीट पर एक बार पुनः भाजपा का परचम लहरा सके। लोकसभा प्रवास योजना के तहत शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं सहकारिता प्रतिनिधि बैठक आयोजित किया गया।
लोकसभा प्रवास योजना की बैठक नगर मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरी (टप्पू) की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने को तैयार हैं।विश्व की प्रगतिशील सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को मिली है। यह देश के लिए गौरव की बात है। वही कोरोना महामारी में वैक्सीनेशन समेत युक्रेन रूस में हो रहे युद्ध से विद्यार्थियों को स्वदेश लाने । जी 20 सम्मेलन की चर्चा कर सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का आह्वान किया। लोकसभा प्रभारी विजेन्द्र राय ने कार्यक्रम आए हुए सभी प्रधान व सभासद समेत सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। वहीं छात्रों पर एनएसए लगाने के प्रश्न पर कहा कि नकल विहीन परीक्षा सरकार का उद्देश्य है। इस बाबत नकल माफिया पर नकेल लगाने हेतु प्रयास हैं। छात्र नकल नहीं करना चाहता। लेकिन माफिया उसे बरगला कर मजबूर करते हैं। गलत बात का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए।
विधायक रमेश सिंह ने शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर घर घर जाकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आठ वर्षों में किए गए कार्यों से अवगत कराने का आह्वान किया।
मंचासीन नपा अध्यक्ष गीता जायसवाल व प्रदीप जायसवाल ने आए हुए सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह दे सम्मानित किया। संचालन जितेन्द्र सिंह विधानसभा संयोजक ने किया।
इस दौरान सहकारिता संयोजक प्रबुद्ध दूबे, मंत्री शुशील मिश्रा, बेचन सिंह, उमेश सिंह, अमित श्रीवास्तव, ओमप्रकाश जायसवाल, अनिल मोदनवाल, रुपेश जायसवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, गीता जायसवाल, तारा प्रणय तिवारी, उमेश चंद्र, चिंता हरण, वेद प्रकाश जायसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!