Breaking News
Home / Latest / भदोही। लाखों रुपए से बन रहे निर्माणाधीन नवनिर्मित पुल हुआ धाराशाही 4 मजदूर हुए मामले घायल

भदोही। लाखों रुपए से बन रहे निर्माणाधीन नवनिर्मित पुल हुआ धाराशाही 4 मजदूर हुए मामले घायल

भदोही। जौनपुर एवं भदोही जनपद को जोड़ने वाला कोदईला गांव में बन रहा लाखों रुपए का निर्माधीन पुल देखते ही देखते शनिवार की शाम धराशाई हो गया। मलबे में 4 मजदूर दब गए। जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी पैदा हो गई। अन्य मजदूरों एवं आसपास के लोगों ने पहुंचकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। मजे की बात यह रही कि उस समय पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
जौनपुर जनपद की सरहद पर स्थित कौदैला गांव से होते हुए भदोही जनपद को जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से 80 लाख रुपए की लागत से बीते कई महीनों से कार्य चल रहा था। शनिवार की शाम 5 बजे तीन पीलरों के बीच पुल को जोड़ने के लिए 46 सेंटीमीटर की ढलाई किया जा रहा था। और कुछ ढलाई हो चुकी थी। तभी बताया जाता है कि पूर्व में किया जा चुका ढलाई के साथ वर्तमान में हो रहे ढलाई का मलवा एवं शटरिंग भरभरा कर नीचे गिर गया। जिसमें कई मजदूर कार्य कर रहे थे कुछ तो शटरिंग गिरने की आवाज सुनकर भाग खड़े हुए। लेकिन चार लोग मलबे के अंदर फंस गए जिसमें एसारूद्दीन अंसारी पचकठिया थाना बरेठ जिला साहबगज, झारखंड परदेशी, छोटू, इजहार को मामूली घायल हो गए। जबकि एक घायल मजदूर को भदोही स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इस मामले में ठेकेदार सर्वेश कुमार तिवारी ने बताया कि शटरिंग का जग फिसल जाने से घटना हुई वही मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि यह और लापरवाही है और घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने के कारण पुल टूट कर गिरा है। फिलहाल पुल गिरने से ही सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने वाले कहावत यहां चरितार्थ होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!