जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई प्रयागराज रेल खंड के बगल असवा गाँव स्थित एक अरहर के खेत मे एक 16 साल की किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी किशोरी की पहचान नहीं हो सकी है गला रेत कर हत्या की गयी है दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की जा रही है मौके पर मीरगंज पुलिस पहुच कर जांच मे जुट गयी है ।
मीरगंज थाना के असवां गाँव मे शुक्रवार शाम पांच बजे रेलवे लाइन के किनारे अरहर के खेत मे गाँव का एक व्यक्ति नीलगाय हाकने गया था जिसकी नजर एक किशोरी के शव पर पड गयी वह हल्ला मचाते हुए भाग कर निकल कर गाँव वालो को सूचना दिया तो मौके पर ग्रामीण की भीड इकट्ठा हो गयी। लोगो ने जंघई चौकी इंचार्ज राम विलास व थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता को दी तो दोनो मौके पर पहुच कर जांच मे जुट गये युवती नीला जींस नीला टी शर्ट व लाल अण्डरवियर पहले हुई है शव का गला रेता गया है जिस तरह से उसका अण्डरवियर दिख रही है उससे लोग दुष्कर्म की आशंका व्यक्त कर रहे है। हत्या अरहर मे की गयी या बाहर से हत्या करके फेका गया है पुलिस जांच मे जुटी है। डाग स्क्वाड बुलाया गया है खबर भेजे जाने तक किशोरी की पहचान नही की जा सकी थी।
एसओ बृजेश कुमार गुप्ता का कहना है की युवती की पहचान नही हो सकी है पहचान का प्रयास किया जा रहा है उम्र 19-20 वर्ष के आस पास है कही दूसरी जगह से हत्या करके फेका गया है। दुष्कर्म की आशंका से इनकार किया है।
