जौनपुर। शहर के मोहल्ला उर्दू बाजार स्थित एक मकान में 13 मार्च को फास्फोरस युक्त धुआं ब्राडं तेल बनाते समय हुए हादसे में एक युवक ने घटना वाले दिन मौके पर ही दम तोड़ दिया था जब की गंभीर रूप से झुलसे 2 लोगों का उपचार वाराणसी मे किसी हॉस्पिटल में चल रहा था। रविवार लगभग 8:00 बजे रात्रि मैं फैज अहमद पुत्र स्वर्गीय सैयद अहमद नामक युवक ने दम तोड़ दिया। जब की फैज अहमद के साथ झुलसे रेयाज अहमद का अभी भी उपचार चल रहा है।फैज अहमद को सोमवार दोपहर गल्ला मंडी स्थित चमन मडैयया कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया दो जवानों के अचानक हुए हादसे मैं मरने को लेकर परिजन में कोहराम मचा हुआ है साथ ही शोकाकुल रिश्तेदार समेत मोहल्ला वासी भी है। मरने वालों का जिक्र करके एक दूसरे की आंखें नम हो जाया कर रही है।
