जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत सबेली स्थित ग्राम देवी मंदिर में आचार्य महेंद्र दुबे के नेतृत्व में पंडित ओम प्रकाश दुबे पंडित संदीप शुक्ल द्वारा मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित की गई। इसके पूर्व जलाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास एवं द्रव्याधिवास के बाद मूर्ति को भ्रमण कराने के क्रम में साईं धाम सबेली, विष्णु धाम. रामकृष्ण धाम, काली मंदिर, शिव मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, गिरिजा देवी मंदिर व बड़े हनुमान मंदिर सबेली में गांजे-बांजे के साथ शोभायात्रा निकालकर भ्रमण कराया गया। जिसमें 108 माताओं बहनों ने कलश के साथ यात्रा में भाग लिया। जय माता दी के नारे से आकाश गुंजायमान होता रहा। जगह जगह पुष्प वर्षा भी की गई ।भ्रमण के बाद मूर्ति को स्थापित किया गया ।हवनादि के बाद प्रसाद वितरण किया गया। अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
