जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कोदहूं गांव में एक अनियंत्रित ट्रेलर प्रयागराज मार्ग पर जा रहा था। बीती रात को भोर में अचानक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। दुर्घटना के समय घर के बरामदे मे सो रहे किराएदार का परिवार बाल बाल बच गया। घर के बाहर खड़ा तीन खड़ी ठेलिया गाड़ी को रौंदते हुए मकान में जा घुसा जिससे मकान क्षतिग्रस्त होने से लाखों रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो गया।
थाना क्षेत्र के नारायनडीह गांव निवासी धर्मराज यादव का प्रयागराज पर ही रोड किनारे कोदहू गांव में मकान है। जिसमें एक किराएदार अपने परिवार के साथ रहता है। बीती रात को भोर में एक तेज गति ट्रेलर प्रयागराज की ओर जा रहा था। जैसे ही वह कोदहू गांव पहुंचा की वह डिवाइडर को तोड़ते हुए दाहिने मकान के चबूतरे में खड़े तीन ठेलिया को रौदते हुए मकान के अंदर घुस गया। घर में किराएदार पप्पू मोदनवाल का परिवार बरामदा में सो रहे थे। अचानक धड़ाम की आवाज सुनकर जग गए और डर के अंदर की ओर भागे। सामान्य होने पर उन्होंने जो देखा तो वे सन्न रह गए तब जो देखा ट्रक उनके घर में घुस आया है। मौके पर ट्रेलर ड्राइवर व खलासी टेलर को छोड़कर चंपत हो गए। किराएदार पप्पू ने तुरंत मकान मलिक धर्मराज यादव को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर ट्रेलर के अंदर से संबंधित कागज को अपने कब्जे में लिया। इस घटना में सभी बाल बाल बच गए । पीड़ित के मुताबिक ट्रेलर की टक्कर से किराएदार का तीन ठेलिया करीब 75 हजार रुपए तथा करीब पांच लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे अपने कब्जे में लिया है।