जौनपुर। मड़ियाहूँ पीजी कॉलेज में हिंदी भाषा सप्ताह के उपलक्ष्य में दो दिवसीय निबंध-लेखन, वाद-विवाद एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन दिनांक गुरुवार को वाद-विवाद एवं काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के श्रीमती अशर्फी देवी सभागार में किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे एवं अंतिम दिन शुक्रवार को निबंध-लेखन का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक समिति के सदस्य छात्र-छात्राओं आशुतोष, शिवांश, हनीफा, सरिता, प्रीती, दीपांजली अंजली आदि ने प्रतियोगिता के सुचारू संचालन हेतु वालंटियर्स के रूप में सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के संयोजन एवं डॉ. कुमार प्रणव वर्मा, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. सुजीत पटेल एवं डॉ अनीश वर्मा की देख रेख में संपन्न हुआ I महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेश कुमार पाठक ने कहा कि छात्र-छात्राओं का बहुआयामी विकास राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है तथा छात्र-छात्राओं के विकास में ऐसी प्रतियोगिताओं एवं अन्य पाठ्यक्रम सहगामी गतिविधियों के महत्त्व को रेखांकित किया I महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के प्रभारी एवं अंग्रेजी विषय के सहायक आचार्य डॉ. अमिताभ कुमार ने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु ऐसी प्रतियोगिताओं एवं अन्य पाठ्यक्रम सहगामी गतिविधियों का नियमित अंतराल पर आयोजन करवाते रहने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा सांस्कृतिक समिति के रूप में कार्य कर रहे। इस मौके पर डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. विवेक कुमार मिश्र, डॉ. बृजेश कुमार चौबे, डॉ. योगेश साहू, डॉ. कुहासा रानी आदि के प्रयास की सराहना की तथा आभार व्यक्त किया।