जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के मुहल्ला नईगंज में कपड़े की दूकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दूकान का उपरी तल में रखा कपड़ा जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है।
नईगंज मुहल्ले में मुश्ताक अहमद खुर्शीद अहमद क्लाथ मर्चेंट के नाम से कपड़े की दूकान है। रविवार को रात 9 बजे दूकान के मालिक खुर्शीद अहमद व उजैर अहमद दूकान बंद कर अपने आवास मुहल्ला सिपाह चले गये। रात करीब ढ़ाई बजे किसी ने दुकान से धुआं उठता देखा तो मुहल्ले के पूर्व सभासद दीपू मोदनवाल को सूचना दी। उन्होंने फौरन फायर बिग्रेड समेत थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, चेयरमैन कपिल मुनि को सूचना देते हुए दूकान मालिक को फोन किया । दूकान मालिक बदहवास दूकान पर आये। लेकिन आग की विभीषिका इतनी भयानक थी कि सब असहाय हो गए।कुछ देर बाद ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और मदद में जुट गये । सूचना मिलते ही चेयरमैन कपिल मुनि ने पानी की पाईप लाइन चालू करवाया। जिससे स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे। सुबह 4 बजे आग की लपटें थमी तब जाकर आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली। दूकान का उपरी हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया। जबकि नीचे तल के कपड़े लोगों की मदद से हटा दिया गया था। दूकान मालिक के मुताबिक करीब पांच लाख के कपड़े जलकर राख हो गये है।