जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली के ददरा बाईपास स्थित पूर्व विधायक जावेद अहमद के जुबैदा पब्लिक स्कूल में बीती रात कंप्यूटर, लैपटॉप, बैट्री, इनवर्टर समेत लाखों रुपए की चोरी हो गई है। सूचना पर पहुंचे मडियाहू कोतवाली प्रभारी ने चोरी की जांच कर वापस चले गए। भीषण चोरी से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात चोरों ने ददरा बाईपास स्थित जुबैदा पब्लिक स्कूल के दीवाल को फांदकर विद्यालय में घुस गए उसके बाद दो कमरे का ताला तोड़ दिया एवं कंप्यूटर लैब का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर ताला तोड़ने में जब असफल रहे तो खिड़की पर लगा कांच को निकाल कर आराम से एक कोने में रख दिए और अंदर घुसकर 14 कंप्यूटर, एक लैपटॉप, इनवर्टर, बैट्री, प्रिंटर, चोरी का खुलासा एवं पहचान न हो चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर एवं एक खड़े वाहन का बैटरी, स्टेबलाइजर समेत करीब तीन लाख रुपए की चोरी कर ले गए। सुबह जब विद्यालय खोलकर वहां का ड्राइवर राम प्रकाश गाड़ी निकालने के लिए आया तो कंप्यूटर लैब का खिड़की खुला एवं दो अन्य कमरों का ताला टूटा देख होश उड़ गए जब अंदर जाकर अंदर देखा तो सभी कंप्यूटर एवं अन्य सामान गायब था। ड्राइवर ने तुरंत विद्यालय के मैनेजर आतिफ जावेद को फोन कर चोरी होने की सूचना दिया। सूचना पाकर मैनेजर विद्यालय में पहुंचे और चोरी गए सामानों का आकलन कर पुलिस को सूचना दिया। करीब 7:30 बजे मडियाहू कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा विद्यालय में पहुंचकर चोरी के घटना की जांच किया और वापस लौट गए। फिलहाल विद्यालय में इतनी बड़ी चोरी होने से जहां विद्यालय परिवार में दहशत का माहौल है वही क्षेत्र में चोरों की सक्रियता पर क्षेत्रवासी भी दहशत में आ गए हैं।